Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमहाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

मुंबई। भारतीय रेलवे की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत महाराष्ट्र के कुल 132 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। इस योजना के माध्यम से देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का चरणबद्ध तरीके से आधुनिकीकरण किया जाएगा, जिससे यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री वैष्णव का महाराष्ट्र की रेल पायाभूत संरचना को उन्नत बनाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल स्टेशनों को भव्य रूप देगी, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी पूरी तरह बदल देगी। इस योजना में शामिल कुछ प्रमुख स्टेशनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर (मध्य और पश्चिम), अंधेरी, टिळक टर्मिनस, पुणे, नासिक रोड, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, कोल्हापूर, परभणी, सोलापुर, सातारा, सांगली, अमरावती, और भुसावल जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं। साथ ही, उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के स्टेशन जैसे अकलकोट रोड, दौंड, इगतपुरी, चांदा फोर्ट, मालाड, डोंबिवली और चिंचवड को भी योजना में शामिल किया गया है। योजना के अंतर्गत यात्रियों के लिए वेटिंग लाउंज, फूड कोर्ट, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, डिजिटल टिकटिंग काउंटर, Wi-Fi जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, हरित क्षेत्र और शहर से बेहतर कनेक्टिविटी पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ रेलवे के बुनियादी ढांचे को 21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments