Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeCrimeघाटकोपर में 13 वर्षीय छात्रा को होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूशन...

घाटकोपर में 13 वर्षीय छात्रा को होमवर्क पूरा न करने पर ट्यूशन टीचर ने पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मुंबई। घाटकोपर क्षेत्र में एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां एक 13 वर्षीय क्लास 8 की छात्रा को दिवाली की छुट्टियों का होमवर्क पूरा न करने पर उसकी ट्यूशन टीचर द्वारा कथित रूप से डंडे से पीटा गया। पुलिस ने आरोपी टीचर लक्ष्मी खड़का के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को पूछताछ के लिए जल्द ही तलब किया जाएगा। शिकायत के मुताबिक, पीड़िता एक हिंदी माध्यम स्कूल में पढ़ती है और प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक लक्ष्मी खड़का द्वारा संचालित प्राइवेट ट्यूशन क्लास में जाती है। शुक्रवार को बच्ची रोते हुए घर लौटी, जिसके बाद माता-पिता ने जब कारण पूछा, तो उसने बताया कि टीचर ने होमवर्क अधूरा होने पर उसके दोनों हाथों पर डंडे से बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसके हाथों पर सूजन और लाल निशान पड़ गए। घटना से नाराज पिता ने जब टीचर से बात करने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर असहयोगी व्यवहार किया और यहां तक धमकी दी कि यदि बच्ची ने आगे भी होमवर्क पूरा नहीं किया तो उसे प्रतिदिन इसी प्रकार की सज़ा दी जाएगी। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की जांच के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर बच्चों पर शारीरिक दंड जैसी असंवैधानिक और अमानवीय प्रथाओं को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments