
मुंबई। मुंबई के पश्चिम रेलवे पर 8 और 9 फरवरी को ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल स्टेशन के बीच अप और डाउन फास्ट लाइनों पर 13 घंटे का विशाल मेगा ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक शनिवार रात 10:00 बजे से रविवार सुबह 11:00 बजे तक जारी रहेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के अनुसार, इस दौरान पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम और ओवरहेड उपकरणों के रखरखाव का कार्य किया जाएगा। ब्लॉक के कारण चर्चगेट और मुंबई सेंट्रल के बीच सभी फास्ट ट्रेनें धीमी लाइनों पर चलाई जाएंगी, कुछ उपनगरीय ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और कुछ ट्रेनों को बांद्रा/दादर से पहले ही रोक दिया जाएगा या वापस भेजा जाएगा।
इस मेगा ब्लॉक का असर मुंबई के दैनिक यात्रियों पर पड़ सकता है, इसलिए रेलवे ने यात्रियों से यात्रा की योजना पहले से बनाने की अपील की है। स्टेशन मास्टरों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है।
इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने जनवरी 2025 में सघन टिकट जांच अभियान चलाते हुए 2.24 लाख बेटिकट और अनियमित यात्रियों से 13.08 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। अब तक मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में कुल 117.54 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।