Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraएक ट्रक में ठूंस कर ले जाए जा रहे थे १०२ मवेशी,...

एक ट्रक में ठूंस कर ले जाए जा रहे थे १०२ मवेशी, दम घुटने से ६६ की मौत, एफआईआर दर्ज

बीड। महाराष्ट्र के बीड जिले के आष्टी तालुका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टेम्पो से १०२ गौवंश को बरामद किया गया है। पुलिस ने तस्करों को गौवंश को तस्करी के लिए ले जाते समय रंगे हाथ पकड़ा है। टेम्पो में छोटे और बड़े १०२ गौवंश को ठूस-ठूस कर भरा गया था। जिस कारण ६६ पशुओं की मौत हो गई। जबकि ३६ पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अमानवीय तरीके से परिवहन कर रहे गाड़ी के ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस को अंदेशा है कि जिले में बीफ तस्करी का बड़ा रैकेट सक्रिय है, जिसके मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस जुट गई है। वहीं एक साथ मरे ६६ पशुओं की मौत के बाद इलाके के लोग बेहद आक्रोशित हैं। लोगों की मांग है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। बता दें कि बीड जिले में पिछले छह से सात महीनों में पुलिस प्रशासन ने पशु तस्करी के कई वाहनों को पकड़ा है।
छोटे से टेंपो में भरे गए १०२ जानवर, ६६ की मौत
इस बार भी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में कुछ गौवंश अवैध तरीक़े से आष्टी के रास्ते जाने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने नाका बंदी कर हर गाड़ी को रोककर चेकिंग की शुरुआत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक संदिग्ध टेंपो को रोका और उसे खुलवाया, तो नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। एक छोटे से टेंपो में ५२ नीचे और ५० तख्ते के ऊपर यानि १०२ जानवर ठूस कर भरे हुए थे। यही कारण रहा कि दम घुटने और एक दूसरे से रगड़ खाने के कारण ६६ गौवंश की मौत हो गई। बाकियों की भी हालत गंभीर है उनका इलाज पशु अस्प्ताल में किया जा रहा है। जिसके बाद आष्टी थाना के सिपाही विकास राठौड़ की तहरीर पर चालक जाकिर जलाल शेख और मालिक फिरोज राशिद शेख के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है कि आखिर ये गौवंश कहा से लाया जा रहा था और कहा जाना था। आखिर कौन है जो इतने बड़े पैमाने पर गौवंश की तस्करी कर रहा था इसके पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments