
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक अहम फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का तबादला करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय कई विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद लिया गया है, जिसमें निष्पक्षता बनाए रखने की मांग की गई थी। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को डीजीपी का प्रभार सौंपा जाए। इसके तहत विवेक फंसालकर को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच डीजीपी का तबादला
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होना है और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग के इस फैसले से साफ है कि वह चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।
विपक्षी दलों की शिकायत और मुख्य चुनाव आयुक्त की सख्ती
कांग्रेस के नाना पटोले सहित कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से डीजीपी रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को यह निर्देश दिया कि रश्मि शुक्ला की जगह विवेक फंसालकर को डीजीपी का प्रभार दिया जाए। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव को डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने हाल ही में महाराष्ट्र में अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने की चेतावनी दी थी। 29 अक्टूबर को उन्होंने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता जताई थी और रश्मि शुक्ला को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था।