ठाणे। महाराष्ट्र अन्न व औषध प्रशासन के कोकण विभाग की टीम ने सोमवार को ठाणे के घोड़बंदर रोड पर कासारवडवली में स्थित बीकानेर स्वीट्स जो एक लोकप्रिय मिठाई की दुकान है उसपर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस दुकान में बिना लाइसेंस के विभिन्न प्रकार की मिठाईयां और फरसाण का निर्माण किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम २००६ नियम एवं विनियम २०११ का उल्लंघन करने पर बीकानेर स्वीट्स दुकान को त्रुटि सुधार होने तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। उक्त दुकान मे जांच के दौरान देखा गया कि बिक्री के लिए आउटलेट में मिठाईयाँ अनपैक्ड या खुले रूप रखीं हुई थी, मिठाइयों के डिब्बों अथवा ट्रे पर खाद्य पदार्थ (मिठाई) की ”एक्सपायरी डेट” के संबंध में उल्लेख नहीं किया गया था। जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन हैं। बता दें कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के माध्यम से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। हाल ही में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम की अध्यक्षता में कोंकण मंडल की बै’क हुई। इस बै’क में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को छापेमारी कर ऐसी कार्रवाई करने का स्पष्ट आदेश दिया था। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाई एफडीए आयुक्त अभिमन्यु काले व कोकण विभाग के सह आयुक्त सुरेश एस.देशमुख के मार्गदर्शन में ठाणे अन्न विभाग के सहायक आयुक्त व्यं.व.वेदपाठक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व.रु.आडे द्वारा की गई।