मुंबई। आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को महाराष्ट्र पुलिस में उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) से महानिरीक्षक (आईजी) पद पर पदोन्नत किया गया है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिसने हर जगह खूब सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मैसी ने आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाया है। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अधिकारियों के पदोन्नति को हरी झंडी दे दी है। जिसमें आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा का भी नाम है। उन्हें आईजी रैंक पर प्रमोट किया गया है।
लोगों का जताया आभार
मनोज कुमार शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा एएसपी से शुरू हुआ सफर आज भारत सरकार के आदेश से आईजी बनने तक पहुंच गया है। इस लंबे सफर में मेरा साथ देने के लिए सभी का दिल से आभार।’ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे एक सच्ची प्रेरणादायक कहानी करार देते हुए बधाइयां दीं। एक शख्स ने लिखा बधाई हो, मनोज सर। आपकी कहानी ने हमें बहुत प्रेरित किया, आप इसके हकदार हैं। दूसरे ने लिखा, ‘बधाई हो! आप युवा पीढ़ी के लिए सच्ची प्रेरणा हैं। एक अन्य ने लिखा इस देश को आप जैसे स्पष्टवादी और ईमानदार अधिकारियों की जरूरत है।