
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उस वक्त एक परिवार में कोहराम मच गया जब एक सड़क दुर्घटना में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे कि उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकोहरी के मजरे बखत खेड़ा निवासी स्वर्गीय रघुनाथ के बेटे 26 वर्षीय अरुण लोधी, 19 वर्षीय सचिन लोधी व 17 वर्षीय छोटू अपने मित्रों व ग्रामीणों के साथ अपने मंगलवार को मोटरसाइकिलों से गंगा स्नान करने बक्सर गंगा घाट जाने के लिए निकले थे। अभी वो बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम मलौना के पास एक्सप्रेस वे पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार लोडर ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी उसके बाद दूसरी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक खंती में पलट गया। दुघर्टना में तीन सगे भाइयों में से 19 वर्षीय सचिन लोधी व 17 वर्षीय छोटू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 25 वर्षीय अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल अरुण लोधी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचाया, जहाँ से उसे कानपुर हैलेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन कानपुर हैलेट अस्पताल रात करीब 12 बजे पहुंचें। कानपुर से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे कि उसकी भी मौत हो गयी। दुर्घटना की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुघर्टना में सचिन व छोटू के चेहरे पूरी तरह से कुचल गए थे और एक भाई की गर्दन लगभग लगभग शरीर से अलग हो गयी थी। पुलिस ने तीनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि अरुण की शादी करीब 8 माह पूर्व क्षमा से हुई थी, और वो करीब 7 माह की गर्भवती भी है। तीन भाइयों की मौत से न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे गाँव मे मातम पसरा हुआ है।



