
मुंबई। गुरु गोविंद सिंह जी ने देश, समाज, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया। वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोरेगांव स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में साहेबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहेबजादों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी शहादत की कहानियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं।” उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साहेबजादों की वीरता और समर्पण की भावना का सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक विद्या ठाकुर, राष्ट्रीय प्रभारी शक्ति सिंह, संयोजक किरण पाटिल, सह-संयोजक सुरेन्द्र सिंह पुरी, रानी द्विवेदी, और गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने साहेबजादों के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार की शहादत हमें धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आयोजित इस कार्यक्रम ने साहेबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शौर्य गाथा को एक बार फिर जीवंत कर दिया। मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर इन महान बलिदानों को याद करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।




