मुंबई। एआईएमआईएम नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान को दहिसर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें की एआईएमआईएम के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान को नया नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस भेजा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली की एआईएमआईएम के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान मुंबई से सटे मीराभाईंदर शहर के नयानगर जाने वाले हैं और वहां के नागरिकों से मिलेंगे। इसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस वजह से हिरासत में लिया
पुलिस ने आगे बताया कि कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए और स्थिति खराब ना हो, इसलिए हमने वारिश पठान को नयानगर में ना आने की बात कही। इसके लिए उन्हें नोटिस दिया है। पुलिस ने कहा था कि अगर वारिश पठान नोटिस का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अब आज एआईएमआईएम नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान को पुलिस ने दहिसर इलाके से हिरासत में ले लिया।
क्या बोले वारिस पठान
वहीं इस पूरी घटना पर वारिस पठान ने कहा कि कई लोग वहां गए जिन्होंने झगड़ा लगाने वाले बयान दिये, उन्हें किसी ने कुछ नहीं कहा और मुझे रोक लिया। मैंने तो सिर्फ इतना कहा कि वहां जाऊंगा और कमिश्नर से मुलाकात करूंगा। वहां जिनकी दुकानें टूटी हैं उनसे मिलूंगा, पर मुझे तीन-तीन नोटिस देकर रोक लिया गया। ऐसा लग रहा था की कोई आतंकवादी है, जिसे रोका जा रहा है। दहिसर टोल नाके को छावनी बना दिया गया था। मुझसे मिलने के लिए लोग मेरा इंतजार कर रहे थे। लोग हमें बीजेपी की बी टीम कहते हैं, देखिए जिन्हें लोगों ने वोट दिया वो उनकी पार्टी छोड़-छोड़ कर बीजेपी में चले गये। उन्हें भी मुसलमानों के वोट मिले थे तो अब ये बताओ की बीजेपी की बी टीम कौन है और अगर हम होते तो हमे रोका नहीं जाता।