
झांसी, उत्तर प्रदेश। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 किया जा रहा है। इसके तहत दिनांक 06 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2026 को प्रातः 11.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक जनपद झांसी के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण करते हुए बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पढ़कर सुनाए जाने की प्रक्रिया का सत्यापन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बूथों पर फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें और कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। इस अभियान के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222-बबीना, 223-झांसी नगर, 224-मऊरानीपुर एवं 225-गरौठा के सभी बूथों पर बीएलओ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से 223-झांसी नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान मतदेय स्थल संख्या 89 से 94, बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज, झांसी के बूथों पर कार्यरत बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई। यहां छह बीएलओ द्वारा फॉर्म-6 (घोषणापत्र सहित) के कुल 45 आवेदन तथा फॉर्म-8 के 17 आवेदन प्राप्त किए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र नागरिकों से फॉर्म-6 भरवाकर उन्हें मतदाता सूची में शामिल करना सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल संख्या 292 से 300, नेशनल हाफिज सिद्दीकी, झांसी का निरीक्षण किया। यहां बीएलओ द्वारा फॉर्म-6 के 52 तथा फॉर्म-8 के 23 आवेदन प्राप्त किए गए। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया गया तथा सूची में खराब फोटो, दोहरे नाम, मतदाता विवरण में त्रुटियों को चिन्हित किया गया। साथ ही युवा एवं अर्ह मतदाताओं से नामांकन एवं संशोधन के लिए फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 घोषणापत्र सहित भरवाकर प्राप्त किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रबुद्धजनों और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे सभी पात्र नागरिक, जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उन्हें प्रेरित कर फॉर्म-6 भरवाया जाए ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, नेशनल हाफिज सिद्दीकी के प्रधानाचार्य श्री उस्मान खान, संबंधित बूथ लेवल अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जागरूक एवं सम्मानित मतदाता उपस्थित रहे।



