Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeFashionजीरो पावर्टी अभियान: प्रत्येक गरीब को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु शिविर...

जीरो पावर्टी अभियान: प्रत्येक गरीब को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु शिविर लगायें: मण्डलायुक्त

झांसी, उत्तर प्रदेश। झांसी में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में जीरो पावर्टी अभियान की मण्डलीय समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे, जबकि मण्डल के विभिन्न जनपदों के उपायुक्त स्वतः रोजगार, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जीरो पावर्टी अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और गरीब परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करना रहा। मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है और इसका उद्देश्य प्रदेश के अति निर्धन परिवारों को निर्धनता से बाहर निकालना है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं, ताकि पात्र लाभार्थियों का चयन और सत्यापन सुगमता से किया जा सके और उन्हें योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने जानकारी दी कि जीरो पावर्टी अभियान के प्रथम चरण में आठ प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत चिन्हित परिवारों को आच्छादित किया जा रहा है। इनमें राशन (खाद्य एवं रसद), निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना तथा श्रम पंजीकरण कार्ड शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत सभी पात्र परिवारों को शत-प्रतिशत डीबीटी लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मण्डलायुक्त ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, खाद्य एवं रसद, शौचालय सहायता योजना, जल जीवन मिशन, स्वयं सहायता समूह, स्कूल नामांकन, बाल सेवा योजना, महिला कल्याण सुरक्षा योजना तथा विद्युत संयोजन जैसी योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त किया जाएगा। बैठक में मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आवास, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड और श्रमिक पंजीकरण से जुड़े सभी पात्र लाभार्थियों का सत्यापन 15 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि लाभ वितरण में किसी प्रकार की देरी न हो। इस समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस.एन. त्रिपाठी, उपायुक्त खाद्य विनय कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत अजय आनंद सरोज, उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण गुप्ता, उप श्रमायुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, उप निदेशक समाज कल्याण डॉ. इन्द्रा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या अग्रवाल, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, बीएसए विपुल शिव सागर सहित अन्य संबंधित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments