
मुंबई। समता नगर पुलिस ने रविवार को कांदिवली इलाके से 27 वर्षीय युवक के कथित अपहरण और उसके परिवार से एक लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया गया, हालांकि उसके साथ मारपीट की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदित्य दरेकर (24), निवासी मलाड, और शब्बीर अब्दुल रहमान खाल (23), निवासी कांदिवली, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अपहरण में सात से आठ अन्य लोग भी शामिल थे, जिनकी तलाश जारी है। शुक्रवार को कांदिवली पूर्व के पोयसर क्षेत्र में स्थित बिहार टेकड़ी से पीड़ित का अपहरण किया गया। इसके बाद पीड़ित की पत्नी को धमकी भरा फोन आया, जिसमें आरोपियों ने उस पर एक लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए उसकी रिहाई के बदले एक लाख रुपये की मांग की और मना करने पर हत्या की धमकी दी। कॉल के दौरान महिला के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर पीड़ित को बचाया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच में कोई गंभीर चोट नहीं मिली, लेकिन जबरन वसूली, अवैध हिरासत, मारपीट और आपराधिक धमकी के आरोपों में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस मामले में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।