Sunday, March 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedनोएडा-ग्रेटर नोएडा को योगी सरकार का बड़ा तोहफा: एआई सेंटर, सुपर स्पेशलिटी...

नोएडा-ग्रेटर नोएडा को योगी सरकार का बड़ा तोहफा: एआई सेंटर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

नोएडा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने डाटा सेंटर, माइकोसोफ्ट में नया रिसर्च सेंटर और एआई सेंटर का उद्घाटन किया। इसके अलावा सीएम ने ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी में 600 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकापर्ण किया। जिसमें कैंसर और किडनी के मरीजों का इलाज एक ही छत के नीचे होगा। इसके बाद दादरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति का लोकापर्ण भी किया।
सीएम योगी ने कही ये बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन्वेस्टर को निवेश के बदले सरकार कह रही है कि नौजवानों को नौकरी दो, हम तुम्हे इंसेंटिव देंगे। सीएम ने कहा कि विधायक तेजपाल नागर ने मुझसे जो मांग कि है जैसे राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बेड का चिकित्सालय, आईटीआई, स्टेडियम और भी जो मांगे रखी है उनकी मैं अभी घोषणा करता हूं। सीएम ने कहा कि हम विधायक की मांगों को मंजूर करते हैं।
जेवर एयरपोर्ट के उद्धाटन में पीएम मोदी को बुलाएंगेः योगी
सीएम ने कहा कि अथॉरिटी को सर्किल रेट बढ़ाना चाहिए ताकि किसानों को फायदा हो। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार है। जल्द उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे। इन कामों के लिए बेहतरीन कानून व्यवस्था जरूरी है और जीरो टॉलरेंस के तहत ये सब हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी बहनों को कहता हूं कि सुरक्षा का ये माहौल आपको आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
महाराणा प्रताप को लेकर कही ये बात
आज मैं एनटीपीसी के प्रांगण में, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने आया हूँ। जब हम महाराणा प्रताप की बात करते हैं, तो हमें पता चलता है कि देश के लिए क्या प्रतिबद्धता होनी चाहिए। उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था। महाराणा सांगा के बारे में कहा जाता है कि दुश्मनों से लड़ते हुए उनके शरीर पर इतने घाव थे कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती… 28 साल की उम्र में उन्होंने अकबर के खिलाफ अपना पहला युद्ध लड़ा। जब उन्होंने हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा, तब उनकी उम्र 36 साल थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments