
सतारा। सतारा से पुणे जा रही एक बस में महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है, जिससे वह काफी परेशान हो गई। शिकायत के बाद राजगढ़ पुलिस ने 41 वर्षीय आरोपी कमलेश प्रहलाद शिरसाठ (निवासी: अंबेगांव खुर्द, पुणे) को गिरफ्तार कर लिया। शिरसाठ मूल रूप से पीएमसी बैंक क्षेत्र, बदलापुर पूर्व, ठाणे का रहने वाला है। यह घटना 5 मार्च को सतारा से पुणे मार्ग पर शिरवल बस स्टॉप के पास हुई, जब आरोपी बस में चढ़कर महिला के बगल में बैठा और अनुचित हरकतें करने लगा। महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख के निर्देश पर तेजी से कार्रवाई हुई। सतारा-पुणे हाईवे पर लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस जांच में पुलिस सब-इंस्पेक्टर अजीत पाटिल के साथ कांस्टेबल अक्षय नलावडे, मंगेश कुंभार और विकास सालुंखे भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।