
बठिंडा। पंजाब के बठिंडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस की ही एक महिला कांस्टेबल को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जो बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात थी। उसे 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया और फिलहाल उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर “इंस्टा क्वीन” के नाम से मशहूर थी और उसके इंस्टाग्राम पर 14 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर थार जैसी लग्जरी गाड़ियों में घूमती दिखती थी और इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करती थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वह ज्यादातर मेडिकल लीव पर रहती थी और छुट्टी लेकर नशे की तस्करी करती थी। पकड़ी गई हेरोइन भी उसकी थार गाड़ी से बरामद की गई। डीएसपी हरवंत सिंह ने बताया कि उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उसकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और अगर कोई अवैध संपत्ति सामने आती है तो उसे भी जब्त किया जाएगा। यह मामला दिखाता है कि ड्रग्स के खिलाफ जंग में चुनौती सिर्फ तस्करों से नहीं, बल्कि उन लोगों से भी है जो खुद सिस्टम का हिस्सा होते हुए अपराध में लिप्त हैं। सोशल मीडिया पर दिखने वाली चमकदार ज़िंदगी के पीछे का काला सच एक बार फिर सामने आ गया है।