Thursday, October 23, 2025
Google search engine
HomeCrimeसऊदी रियाल बेचने के बहाने मोबाइल दुकानदार से 1 लाख रुपएकी ठगी,...

सऊदी रियाल बेचने के बहाने मोबाइल दुकानदार से 1 लाख रुपएकी ठगी, महिला गिरफ्तार, साथी फरार

मुंबई। माहिम पुलिस ने एक महिला को सऊदी अरब की मुद्रा रियाल रियायती दर पर बेचने के बहाने एक मोबाइल दुकानदार से 1 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान रानीदेवी मुकेश कुमार दास के रूप में हुई है, जबकि उसका साथी अनिल फरार है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता मलाड निवासी एक मोबाइल फोन व्यवसायी है, जिसकी दुकान माहिम के टी.एच.कटारिया रोड स्थित संदेश होटल के पास है। जून 2025 में अनिल नाम का व्यक्ति उसकी दुकान पर आया था। उसने दुकानदार को 100 सऊदी रियाल का एक नोट दिखाया और दावा किया कि वह बड़ी मात्रा में सऊदी मुद्रा सस्ती दर पर उपलब्ध करा सकता है। पहले दुकानदार ने मना कर दिया, लेकिन अनिल ने यह कहकर उसे राज़ी कर लिया कि उसकी एक परिचित महिला को इलाज के लिए तुरंत पैसों की ज़रूरत है और उसके पास 100 रियाल के कई नोट हैं। विश्वास जीतने के लिए, अनिल ने उसे एक नोट दिया, जिसे दुकानदार ने पास की करेंसी एक्सचेंज दुकान पर बदलवाया और 1,500 रुपए प्राप्त किए। असली नोट मिलने के बाद दुकानदार ने 100 रियाल प्रति 1,000 रुपए की दर से और मुद्रा खरीदने पर सहमति जताई। अनिल ने योजना के तहत उसे सांताक्रूज़ स्थित वी.एन. देसाई अस्पताल के पास बुलाया। वहां अनिल एक महिला के साथ आया। जिसकी पहचान बाद में रानीदेवी दास के रूप में हुई। महिला ने दुकानदार को एक पैकेट सौंपा, जिसमें कथित तौर पर 100 रियाल के नोट थे। बदले में उन्होंने उससे 1 लाख रुपए नकद लिए और वहां से चले गए।
जब दुकानदार ने बाद में पैकेट खोला, तो उसमें कोई रियाल नहीं थे। ठगी का एहसास होने पर उसने दोनों की तलाश की लेकिन नाकाम रहा और फिर माहिम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने रानीदेवी दास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अनिल अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments