
पालघर। वालिव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन यूनिट (सीडीयू) ने चेन छीनने की एक वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए इस अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और करीब 80,000 रूपए मूल्य की 8 ग्राम सोने की चेन बरामद की है। यह घटना 15 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे वालिव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत सतिवली झील के पास हुई थी, जब शिकायतकर्ता एक रास्ते से गुजर रहा था। पुलिस के अनुसार, अंधेरे का फायदा उठाकर एक अज्ञात युवक अचानक सामने आया और शिकायतकर्ता के गले से जबरन सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत मिलते ही वालिव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 304(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और कुशल फील्ड जांच के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों- फरहान इलियास खान (18) निवासी कामन-नायगांव, वसई पूर्व, पीयूष राजेश दुबे (18) और संदीप गणेश चौहान (25) दोनों निवासी सतिवली, वसई पूर्व को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने चेन स्नैचिंग की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 8 ग्राम सोने की चेन बरामद कर ली गई, जिसकी अनुमानित कीमत 80,000 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को क्षेत्र में बढ़ रही स्ट्रीट क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम सफलता बताया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है, वहीं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे रात के समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।



