
मुंबई। महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के सार्वत्रिक चुनावों के लिए गुरुवार को मतदान होगा। इसके लिए राज्यभर में प्रशासनिक, तकनीकी और सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 2,869 सीटों के लिए होने वाले इन चुनावों में 3 करोड़ 48 लाख 79 हजार 337 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 39,092 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और चुनावी मैदान में 15,908 उम्मीदवार हैं। व्यापक पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 दिसंबर 2025 को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। इसके तहत बृहन्मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई, वसई-विरार, मीरा-भाईंदर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, नाशिक, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, अमरावती, अकोला, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली-मिरज-कुपवाड़, जळगांव, धुले, लातूर, परभणी, नांदेड-वाघाला, भिवंडी-निजामपुर, मालेगांव, उल्हासनगर, चंद्रपुर, अहिल्यानगर, इचलकरंजी, पनवेल और जालना महानगरपालिकाओं में मतदान कराया जा रहा है। मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी। मतदाताओं में 1 करोड़ 81 लाख 94 हजार 292 पुरुष, 1 करोड़ 66 लाख 80 हजार 449 महिलाएं और 4,596 अन्य मतदाता शामिल हैं। कुल मतदान केंद्रों में से 3,196 को संवेदनशील घोषित किया गया है। चुनाव के लिए पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीनों (ईवीएम) की व्यवस्था की गई है। राज्यभर में 43,958 कंट्रोल यूनिट और 87,916 बैलेट यूनिट उपलब्ध कराई गई हैं। अकेले बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए 11,349 कंट्रोल यूनिट और 22,698 बैलेट यूनिट तैनात की गई हैं। बृहन्मुंबई में एकल सदस्यीय वार्ड प्रणाली लागू है, जिसमें प्रत्येक मतदाता केवल एक ही मत देगा, जबकि शेष 28 महानगरपालिकाओं में बहुसदस्यीय वार्ड प्रणाली के तहत सामान्यतः प्रत्येक मतदाता को 3 से 5 मत देने होंगे।
सुरक्षा के लिहाज से चुनाव के दौरान 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 63 उप पुलिस अधीक्षक, 56 पुलिस निरीक्षक, 858 सहायक पुलिस निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 11,938 पुलिसकर्मी और 42,703 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल की 57 कंपनियां भी तैनात रहेंगी। इस बीच, राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महानगरपालिका चुनावों के साथ-साथ 12 जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों के चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मतदान, मतगणना और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर अपने शहर और महानगर के भविष्य के निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है और हर मतदाता को इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए।




