
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को फिल्म लापता लेडीज से प्रेरित एक स्पूफ वीडियो साझा करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप दोहराए। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर “वोट चोरी” कर रहे हैं और इसी के खिलाफ कांग्रेस ने “वोट चोरी से आज़ादी” अभियान शुरू किया है। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा– चोरी-चोरी, चुपके-चुपके अब और नहीं, जनता जग गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचता है। पुलिसकर्मी पूछता है–क्या चोरी हुआ है? तो वह हिचकते हुए कहता है- वोट। पुलिसकर्मी हैरान होकर पूछता है – ये कैसे हो सकता है? इसके बाद वीडियो इस संदेश के साथ खत्म होता है। “आपके वोट की चोरी आपके अधिकार की चोरी है। यह क्लिप फिल्म लापता लेडीज के उस दृश्य पर आधारित है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी की अदला-बदली की शिकायत दर्ज कराने थाने जाता है। यह वीडियो कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए “वोट चोरी से आज़ादी” अभियान का हिस्सा है। पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान का समर्थन करें और अपने सोशल मीडिया डीपी बदलकर “वोट चोरी” के खिलाफ आवाज उठाएँ। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 17 अगस्त से बिहार की धरती से वोट अधिकार यात्रा” निकाली जाएगी। उन्होंने कहा– यह केवल चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई है। हम पूरे देश में एक स्वच्छ मतदाता सूची सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने युवाओं, मजदूरों और किसानों से इस आंदोलन में जुड़ने की अपील करते हुए कहा– इस बार वोट चोरों की हार होगी, जनता और संविधान की जीत होगी। गौरतलब है कि राहुल गांधी पहले भी कई बार चुनाव आयोग पर सवाल उठा चुके हैं। 7 अगस्त को उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अध्ययन का हवाला देते हुए करीब 1 लाख से अधिक वोटों की “चोरी” का आरोप लगाया था। वहीं, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को बार-बार नोटिस भेजकर अपने दावों के समर्थन में सबूत और हस्ताक्षरित घोषणापत्र प्रस्तुत करने को कहा है।