Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeFashionभव्य रूप से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, ट्रांसपोर्ट नगर बना उत्सव स्थल

भव्य रूप से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, ट्रांसपोर्ट नगर बना उत्सव स्थल

सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जीत मोटर गैरेज बड़ी पार्किंग में उसलापुर गुडस शेड वेलफेयर ट्रक ओनर एसोसिएशन के तत्वावधान में भव्य रूप से विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। यह पर्व खास तौर पर ट्रक मालिक, वाहन चालक और परिवहन क्षेत्र से जुड़े अन्य सदस्यों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवसर पर सभी एकत्रित हुए और भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने वाहन और कार्य क्षेत्र की सुरक्षा तथा समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आरती से हुआ। इसके पश्चात प्रमुख अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना कर विशेष मंत्रोच्चारण किया। इस दौरान सभी उपस्थित सदस्य श्रद्धापूर्वक पूजा में भाग लिया। भगवान विश्वकर्मा को वाहन उद्योग का संरक्षक माना जाता है, इसलिए इस दिन विशेष रूप से सभी ने अपने वाहन को सजाया और उनका पूजन कर उनकी दीर्घायु व सुरक्षित संचालन की प्रार्थना की।
पूजा-अर्चना के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद और भोजन वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह एकता, भाईचारे और सहयोग की भावना को भी मजबूत करने का माध्यम बना। कार्यक्रम के दौरान ईश्वर सिंह चंदेल, जीत सिंह, राजू नाज़, महावीर सिंह, बलजीत डोमिर, दिलदार सिंह, धीरज यादव, डॉक्टर राजीव अवस्थी, अंकुश तिवारी, श्रेयस अवस्थी, संतोषी धुरी, निर्मला साहू, शंकर यादव, प्रमोद मिश्रा, सुरुचि गोस्वामी, अमन सिंह, मुकेश सूर्यवंशी, जयप्रकाश भोई, मानसी गुप्ता और हिमांशु पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन ने कार्य क्षेत्र में सुख-समृद्धि के साथ-साथ सामूहिक भावना को भी मजबूत किया। सभी ने मिलकर एक-दूसरे के कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रार्थना की। यह पर्व हर वर्ष ऐसे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है ताकि सभी वाहन चालक व मालिक एकजुट होकर अपने क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments