Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकुश्ती संघ बहाली पर विधानसभा में विनेश फोगाट ने सरकार को घेरा,...

कुश्ती संघ बहाली पर विधानसभा में विनेश फोगाट ने सरकार को घेरा, बोली – गुंडों और बदमाशों के हाथों में दिया जा रहा फेडरेशन


चंडीगढ़। हरियाणा के जींद की जुलाना सीट से विधायक और मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की बहाली को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर तीखा हमला किया। फोगाट ने कहा, “जिस व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसी को दो दिन पहले फिर से कुश्ती फेडरेशन सौंप दिया गया है।
WFI का निलंबन हटाने पर भड़कीं विनेश
विनेश फोगाट ने केंद्र सरकार द्वारा भारतीय कुश्ती संघ का निलंबन हटाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “देश में खेलों की हालत बेहद खराब हो रही है। गुंडों और बदमाशों के हाथ में फेडरेशन दिया जा रहा है। इस पर सरकार आंख बंद करके क्यों बैठी है? हमारी लड़ाई सच्चाई की थी और मैं इसे लड़ती रहूंगी, चाहे किसी भी फील्ड में जाऊं। उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय ने करीब 26 महीने बाद भारतीय कुश्ती संघ पर लगा निलंबन हटा दिया है। इस फैसले का पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और डब्ल्यूएफआई के मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह ने स्वागत किया था। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विनेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आप राजनीति से प्रेरित बातें न करें, खिलाड़ी के तौर पर सभी आपका सम्मान करते हैं।
सीएम से पूछे तीखे सवाल
विनेश फोगाट ने राज्यपाल के अभिभाषण में खिलाड़ियों के जिक्र पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “593 करोड़ रुपये खेलों पर खर्च हुए हैं या कुल खर्चा हुआ है? खेल नर्सरी में कोच और खिलाड़ियों को पिछले 10 महीनों से वेतन और डाइट नहीं मिल रही है।” उन्होंने सरकार से जवाब मांगा कि 250 इनडोर जिम, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है, अगर इतने आसान होते तो हर जगह उपलब्ध हो जाते।
ओलंपिक और सम्मान का मुद्दा
विनेश ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में हार का जिक्र करते हुए कहा, “परमात्मा को कुछ और मंजूर था, लेकिन उस दौरान देश में बहुत सी बातें चल रही थीं। उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि सिल्वर मेडल जीतने वाले को जो सम्मान मिलता है, वही सम्मान दिया जाएगा, लेकिन उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि यह पैसे की नहीं, बल्कि सम्मान की बात है, जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। इस पर विधानसभा स्पीकर ने कहा, “हम सब आपके साथ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments