
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में वरिष्ठ नौकरशाह विकास खड़गे ने बुधवार को राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्रालय में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। श्री खड़गे इससे पहले सांस्कृतिक कार्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक अनुभव अर्जित किया है। कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने मंत्री बावनकुले के साथ मिलकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की और भावी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने स्पष्ट किया कि, “समाज के अंतिम तबके तक राजस्व सेवाएं पहुँचें, यह सरकार की प्राथमिकता है। यदि इसके लिए कानूनों में संशोधन की आवश्यकता हुई तो वह भी किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही या जानबूझकर की गई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, नए अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खड़गे ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व विभाग का संपूर्ण कार्य अब ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से संचालित किया जाएगा ताकि निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विभाग आधुनिक तकनीक के सहारे जनता के अनुकूल, तेज़ और जवाबदेह सेवा देने की दिशा में लगातार काम करेगा।