
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस चौकी के अंदर वर्दी में सिगरेट पीते और ताश के पत्ते खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक पुलिसकर्मी सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए और दूसरा ताश खेलते हुए पुलिस चौकी में मौज-मस्ती कर रहा है। उनके बगल में टेबल पर वायरलेस सेट भी रखा हुआ है। यह वीडियो नागपुर के कलमना गांव के पास की पुलिस चौकी का है, जहां दोनों पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों की अवहेलना करते हुए आपस में ताश खेल रहे थे। चौकी में उपस्थित किसी अन्य व्यक्ति ने इस अनुशासनहीनता का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो के वायरल होते ही नागपुर के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर रविंद्र सिंघल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जोन-5 के डीसीपी निकेतन कदम को इस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसीपी की सिफारिश पर दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना ने नागपुर पुलिस की छवि पर गहरा असर डाला है और अनुशासनहीनता के प्रति प्रशासन की गंभीरता को भी उजागर किया है।