
मुंबई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारतीय वायु सेना के विमान से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। महाराष्ट्र के गवर्नर सी. पी. राधाकृष्णन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वी. राधा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) निखिल गुप्ता, बीएमसी उपायुक्त विश्वास मोटे, शिष्टाचार विभाग के अधिकारी और पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति के मुंबई आगमन को लेकर सुरक्षा और प्रोटोकॉल की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। उनके दौरे के कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।