
उज्जैन, मध्यप्रदेश। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के भव्य अलंकरण समारोह में उज्जैन के युवा साहित्यकार, पत्रकार, विनायक फीचर्स एवं विभूति फीचर्स से जुड़े लेखक संदीप सृजन को अखिल भारतीय नारदमुनि पुरस्कार 2023 (नेट/ब्लॉग पत्रकारिता के लिए) से सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेट उद्घोषक पद्मश्री सुशील दोषी, एन.पी.नामदेव संचालक संस्कृति संचालनालय तथा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने संदीप सृजन को अखिल भारतीय पुरस्कार स्वरूप मेटल प्रशस्ति पत्र के साथ शॉल, श्रीफल एवं सम्मान राशि भेंट की। म. प्र. लेखक संघ उज्जैन के सचिव डॉ. हरीशकुमार सिंह ने बताया कि साहित्य के क्षेत्र में इंटरनेट पत्रकारिता (नेट ब्लॉगिंग) के लिए संदीप सृजन को साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय पुरस्कार मिलना महनीय उपलब्धि है। संदीप सृजन विगत बीस वर्षों से साहित्यिक पत्रकारिता में सक्रिय रूप से काम कर रहे है। उनके सम्पादन में शब्द प्रवाह ऑनलाइन पोर्टल, शाश्वत सृजन साहित्यिक पत्र का प्रकाशन किया जा रहा है। श्री सृजन के लेख, देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते है।