
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और सहकारिता आंदोलन के प्रणेता महर्षि स्वर्गीय वसंतदादा पाटिल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को विधान भवन परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोरहे ने वसंतदादा पाटिल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में विधान सचिवालय के सचिव-1 जितेंद्र भोले, उपसभापति के निजी सचिव अविनाश रणखंब, अवर सचिव (समितियां) सुरेश मोगल, संसदीय प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक वी.एस. पागे, जनसंपर्क अधिकारी नीलेश मदाने, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने सहकारिता आंदोलन में वसंतदादा पाटिल के योगदान को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वसंतदादा पाटिल ने महाराष्ट्र में सहकारिता, कृषि और ग्रामीण विकास को नई दिशा दी। उन्होंने किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। उनकी विचारधारा आज भी राज्य की नीतियों और योजनाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।




