
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर हुआ विविध कार्यक्रम का आयोजना
झाँसी, उत्तर प्रदेश। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) में शुक्रवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें रन फॉर यूनिटी, स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल बाजार, वाद-विवाद, निबंध और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने तथा राष्ट्र एकता, स्वच्छता और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री ज्ञानेंद्र कुमार, डीन प्रो. एम.एम. सिंह, निदेशक प्रो. डी.के. भट्ट तथा अकादमिक निदेशक प्रो. एस.पी. सिंह उपस्थित रहे। इको क्लब द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया। संयोजक डॉ. अतुल मकरारिया ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। कुलपति ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विद्यार्थियों को उनके योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रो. डी.के. भट्ट एवं प्रो. एम.एम. सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येन्द्र उपाध्याय द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर आयोजित ‘सरदार पटेल बाजार’ में कुलपति महोदय ने जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण किया। आयोजन में डॉ. शुभांगी निगम के नेतृत्व में फूड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने सहयोग दिया। कुलपति के निर्देशन में ‘Youth for Humanity Club’ का गठन भी किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में सेवा और मानवता की भावना को सशक्त बनाना है। साथ ही, IET में सरदार पटेल जयंती के अवसर पर वाद-विवाद, निबंध एवं पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो. डी.के. भट्ट और डीन प्रो. एम.एम. सिंह ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। संयोजक इंजीनियर शशिकांत वर्मा ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रियंका पाण्डेय, डॉ. सत्येन्द्र उपाध्याय और डॉ. मनीषा जैन शामिल रहीं।वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (साझा) पर शोभित कुमार श्रीवास्तव एवं रतन मिश्रा, द्वितीय प्रेरणा साल्या रहीं। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आयुष ब्रह्मात्मज, द्वितीय तानिश्का यादव और तृतीय सूरज कुशवाहा रहे।इस अवसर पर प्रो. अपर्णा राज, प्रो. मुन्ना तिवारी, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. ब्रजेन्द्र शुक्ला, डॉ. राहुल शुक्ला, इंजीनियर लखन सिंह, इंजीनियर राजेश वर्मा, डॉ. ए.पी.एस. गौड़, डॉ. शुभांगी निगम, इंजीनियर बी. राजेन्द्र शुक्ला, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, डॉ. जाकिर अली सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तुषार चंद, तानिश्का यादव, शेषपाल सिंह, कुलदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया।




