उर्फी जावेद इन दिनों फिर से विवादों में हैं। उर्फी के कपड़ों को लेकर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद उर्फी को मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजा था। इसके साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी जांच के आदेश दिए। अब उर्फी ने मुंबई पुलिस के सामने जाकर अपनी दलील पेश की है।
उर्फी ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर कहा, ‘मैं आजाद महिला हूं। मुझे शूटिंग करना और अलग-अलग कपड़े पहनना पसंद है। हमारे संविधान में यह अपराध नहीं है। जब मैं इस तरह के शूट के लिए बाहर जाती हूं, तो पैपराजी मुझे ढूंढते हैं, मेरी तस्वीरें क्लिक करते हैं और वे तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। मैं उन्हें वायरल नहीं करती।
उर्फी जावेद शुक्रवार को महिला आयोग पहुंचीं। उर्फी जावेद ने चित्रा वाघ के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। चित्रा वाघ की बातों से खफा उर्फी ने महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात की. उर्फी जावेद ने कहा कि चित्रा वाघ की उनके बारे में की गई टिप्पणियों ने उन्हें मॉब लिंचिंग के खतरे में डाल दिया।