मुंबई। कांदिवली के चारकोप इलाके में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 8 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। चारकोप पुलिस ने संजय विश्वकर्मा और अब्दुल्ला हुसैन आलम शेख नामक दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जो फिलहाल फरार हैं। शिकायत के अनुसार, कर्नाटक निवासी और दिहाड़ी मजदूर मोहम्मद हसन मोहम्मद गुलाब रसूल इस धोखाधड़ी के शिकार हुए। आरोपी केसर रेजीडेंसी, चारकोप में एक कार्यालय संचालित करते थे, जहाँ वे वर्क वीजा और विदेश में नौकरी के आकर्षक अवसरों का विज्ञापन कर लोगों को लुभाते थे। मोहम्मद हसन ने अपने बेटे और दामाद के लिए 4.09 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन न तो वर्क वीजा मिला और न ही नौकरी। जब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो उन्होंने अन्य पीड़ितों के साथ चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने कुल ₹8 लाख की ठगी की है, हालांकि अधिकारियों को संदेह है कि यह राशि और अधिक हो सकती है, क्योंकि अन्य पीड़ित भी सामने आ सकते हैं। चारकोप पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने नौकरी चाहने वालों को सतर्क रहने और विदेश में नौकरी के लिए किसी भी भुगतान से पहले अच्छी तरह जांच करने की सलाह दी है।