
मुंबई। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर आज सुबह मुंबई पहुँचे। उनके आगमन पर महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की यह भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। उनके मुंबई प्रवास के दौरान व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।