
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे जनवरी के पहले सप्ताह में बीड और परभणी का दौरा करेंगे, जहां वह दो प्रमुख घटनाओं के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। बीड में ठाकरे सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिलेंगे, जिनकी हत्या ने महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। साथ ही, परभणी में वे दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात करेंगे, जिनकी न्यायिक हिरासत में मौत ने संवेदनशील मुद्दों को जन्म दिया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पुष्टि की, “उद्धव ठाकरे सरपंच देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवारों से मिलने के लिए बीड और परभणी जाएंगे। यह दौरा पीड़ित परिवारों को समर्थन देने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए है।
संतोष देशमुख की हत्या
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के सिलसिले में अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (अजीत गुट) के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब तीन अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है, जिन पर 9 दिसंबर को देशमुख के अपहरण और हत्या का आरोप है।
सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मौत
मध्य महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर भड़की हिंसा के दौरान दलित व्यक्ति सोमनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया था। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह संविधान की रक्षा करने और दलित अधिकारों की वकालत कर रहे थे। इससे पहले, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी और संतोष देशमुख के परिवारों से मुलाकात कर घटना की निंदा की थी। अब उद्धव ठाकरे के दौरे को राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन दोनों घटनाओं ने महाराष्ट्र की राजनीति में जातीय और सामाजिक न्याय के मुद्दों को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है। सरकार और विपक्ष के बीच बढ़ती तल्खी के बीच, ठाकरे का यह दौरा इन विवादित घटनाओं पर राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है।