
मीरा-भाईंदर। मीरा-भाईंदर की दो महिला बचत समूहों, श्री महालक्ष्मी महिला बचत समूह और ब्राइट रेस, को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में अपने उत्पाद पेश करने का अवसर मिला है। यह प्रदर्शनी 8 से 16 फरवरी 2025 तक चलेगी और इसका चयन आवास और शहरी मामलों मंत्रालय की उद्योगिनी योजना के तहत किया गया है। इन महिला बचत समूहों ने इस योजना के तहत 300 से अधिक उत्पादों का पंजीकरण कराया था, जिनमें से इन दोनों समूहों का चयन किया गया है। श्री महालक्ष्मी महिला बचत समूह इमिटेशन ज्वेलरी का निर्माण करता है, जो अपनी विशिष्टता और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। वहीं, ब्राइट रेस समूह द्वारा बनाई गई वारली पेंटिंग्स का भी चयन किया गया है। महापालिका के अधिकारियों ने इन समूहों को प्रदर्शनी में भागीदारी के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। मीरा-भाईंदर में कुल 1,200 बचत समूह कार्यरत हैं, और महापालिका के आयुक्त और प्रशासक संजय काटकर के मार्गदर्शन में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आयुक्त संजय काटकर ने कहा है कि इस योजना के माध्यम से स्थानीय महिला उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिल रहा है, जो महिलाओं के आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यह अवसर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगा और उन्हें अपने उत्पादों को बड़े मंच पर पेश करने की क्षमता प्रदान करेगा।