
नागपुर। महाराष्ट्र के मोहाड़ी तालुका से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंध के कारण एक युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में 19 नवंबर की आधी रात घर से निकला युवक पुनीत नरेश भलावीर (निवासी नागपुर) की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने दुधाला (जिला नागपुर) गया था, जहां दोनों ने जहर खा लिया। जानकारी के अनुसार युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिससे मानसिक तनाव में आकर यह कदम उठाया गया। फिलहाल युवती का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। मामला मोहाड़ी तालुका क्षेत्र का होने के कारण अरोली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है, वहीं 20 नवंबर को दोपहर 2 बजे घोरपड़ श्मशान घाट में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। इसी बीच, जालना जिले से भी एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां 13 वर्षीय छात्रा आरोही दीपक बिटलान ने स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन छात्रा के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल में एक शिक्षक द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीर जांच शुरू कर दी है।




