
नाशिक। महाराष्ट्र के जलगाँव ज़िले में रविवार 26 अक्टूबर 2025 को एक दुखद घटना सामने आई, जहां रेलवे ट्रैक पर हेडफ़ोन लगाकर बैठे दो किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 11 बजे पालधी गाँव के पास चांदसर रेलवे गेट के निकट हुआ। मृतकों की पहचान प्रशांत खैरनार और हर्षवर्धन नन्नवारे के रूप में हुई है, दोनों नाबालिग थे और महात्मा फुले नगर इलाके के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, दोनों किशोर ट्रैक पर बैठे हुए थे और हेडफ़ोन लगाए होने के कारण आती हुई अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चेतावनी सीटी नहीं सुन पाए। लोको पायलट ने उन्हें देखकर बार-बार हॉर्न दिया, लेकिन किसी प्रतिक्रिया के अभाव में ट्रेन सीधे उन्हें चपेट में लेती चली गई। धरनगाँव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पालधी चौकी के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दर्ज किया गया है और आगे की जाँच जारी है। प्राथमिक जानकारी से यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों के घर रेलवे लाइन से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे अक्सर ट्रैक के पास समय बिताते होंगे।




