
मुंबई। मुंबई में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के एक न्यायाधीश के घर से 4.82 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान चोरी होने के आरोप में दो पुरुष नौकरों के खिलाफ बुधवार, 22 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया। शिकायत न्यायाधीश की पत्नी ने दर्ज करवाई थी। चोरी की घटना इस साल 21 फरवरी से 6 अक्टूबर के बीच ब्रीच कैंडी के भुलाभाई देसाई रोड पर स्थित बेल्वेडियर अपार्टमेंट के 12वीं मंजिल के फ्लैट में हुई। जांच में पता चला कि मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले आरोपी क्रमशः 35 ग्राम वजन के सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान चुरा गए। चोरी उस समय की गई जब शिकायतकर्ता और उनके पति शहर से बाहर थे। दोनों आरोपी इस अवधि के दौरान फ्लैट में नौकर के कमरे में रह रहे थे। आरोपियों में से एक ने अगस्त में शिकायतकर्ता को सूचित किए बिना नौकरी छोड़ दी, जबकि दूसरा भी जल्द ही काम करना बंद कर दिया। गामदेवी पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और चोरी की संपूर्ण वारदात का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।




