
नई दिल्ली। संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार से शुरू हुई। वर्कशॉप के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और एक साधारण सदस्य की तरह सबसे पीछे वाली पंक्ति में बैठे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि सांसद कार्यशाला जैसे मंच महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये अनुभव साझा करने और जनता की बेहतर सेवा के उपायों पर विचार-विमर्श का अवसर प्रदान करते हैं। यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी पीएम मोदी की तस्वीर साझा कर लिखा कि भाजपा संगठन की शक्ति यही है कि यहां हर कोई कार्यकर्ता समान है। कार्यशाला में केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों का समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया और हालिया टैक्स स्लैब कटौती का स्वागत किया गया। हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में दो टैक्स स्लैब को खत्म कर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब लागू करने की मंजूरी दी गई। साथ ही 40 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब भी स्वीकृत किया गया।
उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां
भाजपा सांसदों की यह कार्यशाला चार सत्रों में होगी और उपराष्ट्रपति चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सांसदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान 9 सितंबर को होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला होगा। राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी तेलंगाना से हैं। राधाकृष्णन (67) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।