Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraगोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

नासिक। मुंबई एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस में शुक्रवार को आग लग गई। यह घटना महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास हुई। आज दोपहर गोदान एक्सप्रेस की दो बोगियों में उस समय आग लग गई जब ट्रेन मुंबई से गोरखपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि आग ट्रेन की मालवाहक बोगी के अंदर लगी और फिर बगल के डिब्बे में भी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक, नासिक रोड स्टेशन से रवाना होने के बाद गोदान एक्सप्रेस में आग की लपटें दिखी। जिसके बाद गार्ड ने तत्काल ट्रेन रोक दी। ट्रेन में आग लगने की भनक यात्रियों को लगने के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, आग को फैलने से रोकने के लिए प्रभावित दो डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इस बीच, मौके पर फायर ब्रिगेड, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्य से घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आग के बढ़ने से पहले ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बाद में ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हुई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। अनुमान है कि ट्रेन में आग इलेक्ट्रिक पैनल के अंदर शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी होगी। तेज हवा की वजह से आग तेजी से फैली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments