
मुंबई। राजभवन मुंबई में शुक्रवार को भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल के सचिव डॉ. प्रशांत नर्नवरे ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। यह दिवस पूरे देशभर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि पर भी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी पुण्यतिथि को ‘राष्ट्रीय संकल्प दिवस’के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल के गृह नियंत्रण अधिकारी डॉ. निशिकांत देशपांडे, राजभवन के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।




