मुंबई। भारतीय संविधान के निर्माता और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विधान भवन प्रांगण में उनकी प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर और विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोरे ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान सचिवालय के सचिव (1) (प्रभार) जितेंद्र भोले, सचिव (2) (प्रभार) डॉ. विलास अठावले, अवर सचिव विजय कोमटवार, उपसभापति के निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र खेबुडकर, संसदीय प्रशिक्षण केंद्र एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश मदाने सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर गुलाब के फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान सभी ने बाबा साहब के योगदान को याद किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधानसभा परिसर में एक शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव का माहौल देखा गया।