Sunday, August 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबारामती में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल — रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर...

बारामती में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल — रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर पर कार्रवाई की मांग

बारामती। निजी विमानन प्रशिक्षण संस्थान रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर का एक प्रशिक्षण विमान शनिवार सुबह करीब 8:40 बजे एमआईडीसी क्षेत्र के बारामती हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब विमान प्रशिक्षण उड़ान पूरी करने के बाद लैंडिंग कर रहा था। विमान को मुंबई निवासी प्रशिक्षु पायलट विवेक यादव (24) उड़ा रहे थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं। खबरों के मुताबिक, सुबह 8:40 बजे रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा संचालित आरबीवीवाई मॉडल के विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए उड़ान भरी। टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने विमान के पहिये में खराबी देखी। लैंडिंग के दौरान विमान से आगे का पहिया अलग हो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसा बारामती हवाई अड्डे पर एटीसी टावर के पास हुआ। यह पिछले 22 महीनों में रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर के विमान से जुड़ी तीसरी दुर्घटना है। अधिकारियों का कहना है कि अगर विमान किसी घर, स्कूल या एमआईडीसी की औद्योगिक इकाई से टकरा जाता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी, संभवतः क्षतिग्रस्त टायर की वजह से, घटना का तात्कालिक कारण बताई जा रही है। रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग सेंटर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। भाजपा नेता वैभव सोलंकर ने घटना की गहन जांच और संस्थान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पहले भी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल से सुरक्षा चिंताओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि छह महीनों में पांच दुर्घटनाओं के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अक्टूबर 2023 में सुरक्षा सुधार लागू करने के लिए रेडबर्ड के सभी छह ठिकानों पर उड़ान प्रशिक्षण कार्यों को निलंबित कर दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments