
पालघर। पालघर जिले के विरार (पश्चिम) में सोमवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ दो कॉलेज छात्रों ने निर्माणाधीन इमारत की 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह हादसा बोलिंज इलाके में रात करीब 9:30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इमारत के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उसने रात करीब 9:30 बजे एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी, जिसके बाद जांच करने पर दोनों छात्रों के शव खून से लथपथ अवस्था में मिले। सूचना मिलते ही अर्नाला मैरीटाइम पुलिस मौके पर पहुँची। मृतकों की पहचान नालासोपारा के अचोले निवासी शाम घोराई (20) और आदित्य रामसिंह (21) के रूप में हुई है। दोनों नालासोपारा स्थित राहुल इंटरनेशनल कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र थे। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पाटिल ने बताया कि एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।