Sunday, August 17, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedशिरडी में दर्दनाक घटना: कुएँ से बरामद हुए पिता और चार बच्चों...

शिरडी में दर्दनाक घटना: कुएँ से बरामद हुए पिता और चार बच्चों के शव, हत्या-आत्महत्या की आशंका

नासिक। शिरडी में एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके चार बच्चों के शव एक कुएँ से बरामद किए। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि पत्नी से विवाद के बाद पिता ने पहले बच्चों की हत्या की और फिर खुद कुएँ में कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ने साफ कहा है कि फिलहाल हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि घरेलू कलह के चलते पिता मानसिक तनाव में था और संभव है कि उसी के चलते उसने यह कदम उठाया हो। पुलिस ने नासिक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है और फिलहाल सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, दोपहर करीब 12-1 बजे के आसपास एक लड़की का शव कुएँ में तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एक मोबाइल फोन और पुरुष की चप्पल भी मिली, जबकि कुएँ में तैरता शव लड़की का था। इस दृश्य ने पूरे गांव को हिला दिया। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। वहीं, फोरेंसिक जांच से भी इस रहस्यमयी और दर्दनाक घटना की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments