
कुरनूल (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस अचानक आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई। इस हादसे में अब तक 19 लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है, जबकि 21 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, चिन्नाटेकुर उपनगर के पास उलिंडकोंडा के निकट तेज रफ्तार बस की एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और ईंधन टैंक में आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे वाहन में फैल गई। घटना के समय अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। आग की लपटें उठते ही लोग चीख-पुकार मचाते हुए बाहर भागे, लेकिन कई लोग बस के अंदर ही फंस गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के साथ राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए, जिनमें से एक को पुलिस ने बाद में हिरासत में ले लिया। मुख्य चालक अभी भी लापता बताया जा रहा है।
कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने बताया कि बस में कुल 39 वयस्क और दो बच्चे सवार थे। अब तक बस के अंदर से 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों में नेल्लोर जिले के विंजामुर मंडल स्थित गोलावारीपल्ली गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य- गोल्ला रमेश (35), अनुषा (30), मनविता (10) और मनीष (12) शामिल हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि मृतकों की सही संख्या की पुष्टि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी। यह भी बताया गया कि बस के डीजल टैंक को नुकसान नहीं हुआ था, बल्कि बाइक के टकराते ही लगी चिंगारी से आग फैल गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में शोक और चिंता का माहौल है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।




