Saturday, July 12, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedनासिक-मुंबई राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा: गुरु पूर्णिमा से लौट रहे तीन अविवाहित...

नासिक-मुंबई राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा: गुरु पूर्णिमा से लौट रहे तीन अविवाहित भाई-बहनों सहित चार की मौत

नासिक। नासिक-मुंबई राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें मुंबई के अंधेरी निवासी तीन अविवाहित भाई-बहन शामिल थे। हादसा उस समय हुआ जब ये सभी गुरु पूर्णिमा समारोह से लौट रहे थे और उनकी ईको कार को एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ट्रक ने मुंडे गांव के पास हिंसक टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान नित्यानंद सावंत (62), विद्या सावंत (65) और वीणा सावंत (68) के रूप में हुई है, जो अंधेरी के निवासी और आपस में भाई-बहन थे। चौथे मृतक ड्राइवर दत्ताराम भी मुंबई से थे। तीनों सावंत भाई-बहन अविवाहित थे; नित्यानंद बीएमसी में कार्यरत थे, जबकि विद्या एमटीएनएल से सेवानिवृत्त थीं। परिवार की ईको कार (MH 02 CV 5230) बाबा रामदास समाधि मंदिर, मुंडे गांव में समारोह में भाग लेने के बाद मुंबई लौट रही थी। तभी सामने से आ रहे भारी कंटेनर ट्रक (MH 15 JW 1090) ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घोटी पुलिस ने ट्रक चालक सुरेंद्र कुमार वर्मा को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। दुर्घटना के बाद लगभग एक घंटे तक नासिक-मुंबई राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। मौके पर जेसीबी मशीन, एम्बुलेंस, पुलिस वाहन और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से बचाव कार्य चलाया गया, जिससे मार्ग पर एकतरफ़ा यातायात भी प्रभावित हुआ। टक्कर की भयावहता और पलटे हुए कंटेनर ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। यह दुर्घटना न केवल एक परिवार के लिए भारी त्रासदी लेकर आई, बल्कि राजमार्ग पर यात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments