
मुंबई। बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा 17 सितंबर 2025 की रात 11:40 बजे माल्कापुर तहसील के चिखली-रानथाम के पास नेशनल हाईवे 53 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि कार जलगांव से नागपुर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। एमआईडीसी पुलिस इंस्पेक्टर हेमराज कोली अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। शवों और घायलों को उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। चार घायलों को इलाज के लिए जलगांव खंडेश भेजा गया, एक घायल को बुलढाना ले जाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक निलेश ताम्बे, अतिरिक्त एसपी अमोल गायकवाड़ और उप-तहसीलदार श्रीकृष्ण उगले घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारू किया। एक मृतक की पहचान जलगांव जिले के भुसावल निवासी साजिद अजीज बागवान (30) के रूप में हुई। हादसे में मारे गए तीन महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हादसे में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।




