
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक चचेरे भाई और दो सगी बहनों की मौत हो गई। भूड़ नगला गांव निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को पड़ोसी गांव स्थित स्कूल छोड़ने जा रहा था। मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों दूर जाकर गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सेजल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि समय पर पुलिस न पहुंचने के कारण स्थिति बिगड़ी और ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। डीसीएम के आगे के हिस्से में बाइक बुरी तरह फंसी हुई मिली, जिससे टक्कर की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। परिजनों और ग्रामीणों ने शव हटाने से इनकार करते हुए डीसीएम चालक की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि दोषी चालक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश में जुटी है, जबकि क्षेत्र में घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल बना हुआ है।




