
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने बुधवार को महाबलेश्वर-तापोला और कोयनानगर-नेहरूनगर मार्ग पर ‘जॉय मिनी ट्रेन’ शुरू करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री देसाई मुंबई स्थित मेघदूत सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अतुल पाटने, पर्यटन निदेशक डॉ. बी.एन.पाटिल और महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नीलेश गतने भी उपस्थित थे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश के कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें कम समय में भ्रमण कराने के लिए ‘जॉय मिनी ट्रेन’ एक लोकप्रिय पहल साबित हुई है। महाराष्ट्र में भी इसे माथेरान मॉडल पर लागू किया जा सकता है। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि परियोजना को शुरू करने से पहले सभी स्थानीय लाइसेंस, तकनीकी पहलुओं और संभावित वित्तीय लाभ की विस्तृत जांच की जाए। साथ ही, इस योजना को कम लागत में और आकर्षक तरीके से पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया जाए।