
ठाणे। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने मुंब्रा और दिवा क्षेत्रों में अवैध पानी कनेक्शनों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। गुरुवार को चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत टीएमसी की टीम ने 27 अवैध जल कनेक्शन काट दिए और दो अवैध पानी टैंकर भरने के मामलों में अतिरिक्त केस दर्ज किए। नगर जल आपूर्ति विभाग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले दो दिनों में कुल 56 अवैध कनेक्शन हटाए गए और तीन अवैध पानी टैंकर स्टेशन नष्ट किए गए हैं। अब तक 11 पंप जब्त किए जा चुके हैं और दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।मनपा आयुक्त सौरभराव के निर्देश और अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे एवं अभियंता प्रशांत सोनागरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। इसी तरह कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने भी अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। केडीएमसी की सिटी इंजीनियर अनीता परदेशी के नेतृत्व में और आयुक्त डॉ. इंदु रानी जाखड़ के मार्गदर्शन में गुरुवार को कल्याण के बैल बाजार क्षेत्र में भैंसों के तबेलों में अवैध पाइपलाइन कनेक्शनों की जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि कुल 65 अवैध कनेक्शन पकड़े गए, जो मुख्य जल पाइपलाइन में छेद कर तबेलों में पानी पहुंचाने के लिए लगाए गए थे। टीएमसी और केडीएमसी की यह संयुक्त कार्रवाई दर्शाती है कि नगर प्रशासन अब अवैध पानी कनेक्शनों पर सख्ती से नियंत्रण करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।