
मुंबई। मुंबई रेलवे पुलिस 25 वर्षीय विकास कुमार शाह की तलाश में है, जिस पर अपने तीन वर्षीय चचेरे भाई आरव शाह की हत्या कर शव को कुशीनगर एक्सप्रेस के शौचालय डिब्बे में स्थित कूड़ेदान में फेंकने का आरोप है। यह ट्रेन शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पहुंची थी। मामला प्रारंभ में 21 अगस्त को सूरत के अमरोली पुलिस स्टेशन में अपहरण के रूप में दर्ज हुआ था। हालांकि, फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्चे की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी। यौन उत्पीड़न की संभावना को पोस्टमार्टम में खारिज कर दिया गया। इसके बाद मामला हत्या में परिवर्तित कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में विकास कुमार शाह 21 अगस्त को सूरत रेलवे स्टेशन पर बच्चे के साथ दिखाई दिया। वह सौराष्ट्र मेल से भाग निकला और अपनी मौसी (जो पीड़ित की मां हैं) का मोबाइल फोन भी साथ ले गया। बताया जा रहा है कि शाह अपनी मां, बहन और पीड़ित के परिवार के साथ सूरत में नौकरी की तलाश में रह रहा था। मुंबई पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल फिलहाल शाह की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं। लड़के का शव लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कुशीनगर एक्सप्रेस के शौचालय में बरामद हुआ।